Whatsapp पर ऐसे छिपाएं सिक्रेट और पर्सनल चैट, डिलीट करने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Whatsapp पर ऐसे छिपाएं सिक्रेट और पर्सनल चैट, डिलीट करने की नहीं पड़ेगी जरूरत


WhatsApp पर चैटिंग आम बात है लेकिन कई बार इन चैट्स में से कुछ ऐसी होती हैं जो आप हर किसी को नहीं बता पाते हैं। ऐसी ही सिक्रेट चैट को लेकर आप अक्सर डरे हुए रहते हैं कि इसे कोई देख ना लें। फिर चाहे वो दोस्तों के साथ हो या फिर किसी और के साथ, आपकी चैट कुछ ऐसी होती है कि आप नहीं चाहते उसे घर या दोस्तों में कोई और देख ले। ऐसे में इसे डिलीट करने के अलावा आपके पास कोई विकल्प नहीं होता। लेकिन कई बार आपके अलर्ट रहने के बावजूद इसे कोई ना कोई पढ़ ही लेता है।

लेकिन, हम आपके लिए आज एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अपनी सिक्रेट चैट कर भी सकते हैं और इसे कोई पढ़ भी नहीं सकेगा, वो भी बिना डिलीट किए। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे और लो हो गया आपका काम।

ऐसे छिपाएं अपनी सिक्रेट चैट

दरअसल, WhatsApp में यूजर्स को कई तरह के फीचर्स मिलते हैं जिनमें से कुछ आपके काम में कम ही आते हैं। इन फीचर्स की तरफ आपका ध्यान भी नहीं जाता लेकिन यही बड़े काम के होते हैं। ऐसा ही एक फीचर है Archive Chat का। इस फीचर की मदद से बिना डिलीट किए आप अपनी चैट को दूसरों से छिपा सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको उस शख्स की प्रोफाइल सिलेक्ट करनी होगी जिसके साथ आप अपनी चैट छिपाना चाहते हैं।

- इसके बाद ऊपर की तरफ आपको पिन, डिलीट, म्यूट और अर्काईव के साइन्स बने नजर आएंगे।

इनमें से आपको Archive वाले ऑप्शन जो की लास्ट में होता है उसे सिलेक्ट करना होगा।

- ऐसा करते ही आपकी चैट आपके व्हाट्सएप अकाउंट से गायब हो जाएगी और नॉर्मली उसे कोई नहीं देख सकेगा।

जब भी आप चैट करना चाहें, व्हाट्सएप Chat में जाकर Archived में नजर आ रही अपनी चैट को टैप करें।

- इसके बाद आए Unarchive विकल्प को चुनें, आपकी चैट फिर से नजर आने लगेगी।

Posted by : Susheel Prajapati



Comments

Popular Posts