वॉट्सऐप चैटिंग होगी मजेदार, फोटो-विडियो में ऐड करें टेक्स्ट और इमोजी

वॉट्सऐप चैटिंग होगी मजेदार, फोटो-विडियो में ऐड करें टेक्स्ट और इमोजी


पॉप्युलर मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप पर यूजर्स को कई एडिटिंग फीचर्स भी मिलते हैं और इसमें किसी फोटो या विडियो को सेंड करने से पहले आप उसपर टेक्स्ट, इमोजी या स्टिकर्स ऐड कर सकते हैं। इसके अलावा फ्रीहैंड-ड्रॉइंग करने का ऑप्शन भी आपको मिल जाता है। इसके लिए आपको नीचे बताए गए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

navbharat-times

मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाभर के लाखों यूजर्स करते हैं और इसमें ढेर सारे फीचर्स यूजर्स को दिए गए हैं। चैटिंग के दौरान इमोजी और स्टिकर्स भेजने से लेकर ग्रुप विडियो कॉल्स तक ऑफर करने वाले इस ऐप में यूजर्स को फोटोज और विडियो एडिट करने का ऑप्शन भी मिलता है। हो सकता है आपको इस ऑप्शन के बारे में ना पता हो लेकिन इसकी मदद से चैटिंग और भी मजेदार हो सकती है। कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर फोटो और विडियो में इमोजी और टेक्स्ट ऐड किए जा सकते हैं।
ऐप में फोटोज पर इमोजी ऐड करने के अलावा टेकस्ट लिखा जा सकता है, या फिर आप फ्री-हैंड ड्रॉइंग भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इसी तरह विडियोज की एडिटिंग का ऑप्शन भी ऐप पर यूजर्स को मिलता है। सबसे पहले ऐप ओपन करें, जिसके साथ चैटिंग करनी हो उसका चैट विंडो ओपन करें और ये स्टेप्स फॉलो करें,
ऐसे ऐड करें इमोजी या स्टिकर
- टेक्स्ट फील्ड में दिख रहे कैमरा आइकन पर टैप करें।
- यहां से आप कोई फोटो या विडियो सिलेक्ट कर सकते हैं या फिर क्लिक और रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- फोटो/विडियो में स्टिकर्स ऐड करने के लिए टॉप राइट में दिख रहे स्टिकर ऑप्शन से स्टिकर और इमोजी सिलेक्ट करें।
- अब उस इमोजी या स्टिकर पर टैप करें, जिसे यूज करना चाहते हों और आप इसे इसे ड्रैग या रिसाइज कर सकते हैं।
ऐसे ऐड करें टेक्स्ट
- अगर टेक्स्ट ऐड करना हो तो टेक्स्ट आइकन पर टैप करें और टेक्स्ट लिखें।
- यहीं से आप टेक्स्ट का कलर भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
- साथ ही फॉन्ट चुनने के लिए आपको राइट से लेफ्ट स्वाइप करना होगा।
- इस टेक्स्ट को भी पिंच कर रिसाइज और रिपोजीशन किया जा सकता है।
ऐसे बनाएं फ्री-हैंड ड्रॉइंग
- टॉप राइट से ड्रॉ ऑप्शन सिलेक्ट करें।
- अब फिंगर को पेंसिल की तरह इस्तेमाल कर स्क्रीन पर ड्रॉ कर सकते हैं।
- कलर सेलेक्टर पर अप-डाउन स्लाइड कर आप वह कलर चुन सकते हैं, जिसमें ड्रॉ करना चाहते हैं।
- आप कई कलर में ड्रॉइंग बना सकते हैं।

अगर फोटो या विडियो पर फिल्टर अप्लाई करना चाहें तो एक बार फोटो या विडियो सिलेक्ट करने के बाद स्वाइप-अप करना होगा और फिल्टर्स चुनने का ऑप्शन मिल जाएगा। आप एडिटिंग के बाद सेंड बटन पर टैप कर फाइनल फोटो या इमेज सेंड कर सकते हैं।
Susheel Prajapati

Comments